चुनाव राष्ट्रीय

चुनावी सरगर्मी…….प्रचार करते-करते महिला को किया ‘किस’, इस सांसद की हरकत पर बवाल

खबर शेयर करें -

पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार खगेन मुर्मू एक नए विवाद में फंस गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला को ‘किस’ करने का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में विवाद गहरा गया है। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने उस वीडियो फुटेज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा पर निशाना साधा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सोमवार की है। जब भाजपा सांसद और उम्मीदवार दल-बल के साथ इलाके के चंचल के श्रीहिपुर गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनके इस चुनाव प्रचार अभियान की तब उनके ही फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी, तभी ये घटना घटी। हालांकि, बाद में फेसबुक पेज से इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मातम में बदली खुशियां.....शादी में गोली लगने से बच्चे की मौत, मचा कोहराम

राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा है, “आपने जो देखा, अगर उस पर आपको भरोसा नहीं हो रहा है तो हम स्पष्ट कर देते हैं। जी हां, यह बीजेपी सांसद और मालदा उत्तर से उम्मीदवार @khagenmurmu हैं, जो अपने प्रचार अभियान के दौरान अपनी मर्जी से एक महिला को जबरन किस कर रहे हैं। महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने वाले सांसदों से लेकर बंगाली महिलाओं के बारे में अश्लील गाने बनाने वाले नेताओं तक; बीजेपी खेमे में महिला विरोधी नेताओं की कोई कमी नहीं है। इसी तरह नारी का सम्मान में जुटा है मोदी का परिवार!कल्पना कीजिए कि अगर वे सत्ता में आ गए तो क्या करेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन रोमियो.....कार ‌में मिला अवैध शराब का जखीरा, मनचलों पर भी एक्शन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी के मालदा उपाध्यक्ष दुलाल सरकार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह “बंगाली संस्कृति” के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य तब हुआ जब उम्मीदवार “वोटों की भीख मांग रहा था”। उधर, खगेन मुर्मू ने घटना से इनकार नहीं किया है और कहा है कि वह बच्ची उनकी बच्ची जैसी थी।

हिन्दुस्तान टाइम्स बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक मुर्मू ने कहा, “सोशल मीडिया पर तस्वीर तृणमूल के किसी व्यक्ति ने पोस्ट की थी, जिसे एडिट किया गया था। यह उनकी गंदी मानसिकता का परिचायक है। जिस लड़की को किस किया जा रहा है वह हमारे परिवार की बच्ची है। वह हमारे एक कार्यकर्ता की बेटी है जो, बैंगलोर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। उसके अच्छे परीक्षा परिणाम आए हैं, इसलिए मैंने उसे प्यार किया। हम अपने बच्चों के साथ भी ऐसा ही करते हैं। और उसके माता-पिता दोनों उसके बगल में खड़े थे। आज भी मैं उस क्षेत्र में प्रचार कर रहा हूं। किसी ने इसका बुरा नहीं माना। तृणमूल वोट के लिए छटपटा रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....वन विभाग के नोटिसों का विरोध, दे डाली चेतावनी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुर्मू ने कहा है कि वह इस मामले में टीएमसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि एक बच्ची को प्यार से किस करना कोई गलत काम नहीं है। बकौल मुर्मू टीएमसी चुनावी मैदान में उनके खिलाफ षडयंत्र रच रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड चुनाव जन मुद्दे देहरादून

*चुनावी तैयारियां- गृह जिले में तैनात नहीं रहेंगे दरोगा, कुंडली जमाए कर्मियों के लिए आया यह आदेश*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में आगामी चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके तहत निर्वाचन आयोग ने अहम निर्णय
उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ