लोगों की हिफाजत करने वाली खाकी पर एक बार फिर दाग लगा है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में ऑन ड्यूटी महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ उसके साथी कॉन्स्टेबल द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने न केवल अश्लील इशारे किए, बल्कि जबर्दस्ती गुमटी के अंदर घुसने की भी कोशिश की।
यह घटना ढली पुलिस स्टेशन में तैनात महिला कॉन्स्टेबल के साथ हुई, जिसने अपने ही बटालियन के एक पुरुष कॉन्स्टेबल, राजीव, के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई। 25 अक्टूबर को जब महिला कॉन्स्टेबल क्वार्टर गार्ड ड्यूटी पर तैनात थी, तब आरोपी ने उसे अश्लील और अभद्र शब्द कहे। पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने अपनी हरकतें जारी रखीं।
महिला ने पुलिस को दिए अपने शिकायत पत्र में कार्रवाई की मांग की है। ढली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (महिला का पीछा करना) और 79 (महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला गंभीर है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एफआईआर के बाद आरोपी पुलिसकर्मी पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है। इस घटना ने इलाके में खासी चर्चा पैदा कर दी है और पुलिस विभाग के अंदर भी सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल उठाए हैं।