राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो सियासी गलियारों में हलचल मचा रहा है। वीडियो में भाजपा के एक विधायक आपत्तिजनक और विवादित भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस बयानबाजी ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है और विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल यह वीडियो मध्यप्रदेश के भिंड का बताया जा रहा है।
यह बयान भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा ने लहार क्षेत्र की एक वाटिका में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान दिया गया। वीडियो में विधायक कांग्रेस नेताओं को *”चोर”* और *”कुत्ता”* जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग कहते हैं कि विधायक छुपता फिर रहा है, मैं उन चोरों को बता दूं, अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी। पूरी तलवार तैयार कर ली है, अब लहार में महासंग्राम होकर रहेगा।”
अपने संबोधन में शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा,”जो कुकुरमुत्ते ज़्यादा उड़ रहे हैं, मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं। हाथी जब गन्ना मुंह में दबाकर चलता है, तो उसके पीछे 40-50 कुत्ते लगे रहते हैं। कांग्रेस के कुत्तों से कहना चाहता हूं कि कोसना बंद करो, वरना हमारी सूंड़ और पैर चल गए तो पता भी नहीं चलेगा कि पेशाब कहां निकल गई।”*
विधायक ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का नाम लिए बिना उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। उन्होंने कहा,
*”उसे इतनी उम्र में बोलने की तमीज नहीं आई। वो कहता है विधायक छुप रहा है और उसकी घरवाली भाग रही है। अभी हमारे तुम्हारे मौके बहुत पड़ेंगे और जिस दिन आमना-सामना हो गया, समझ नहीं आएगा क्या हुआ।”*
अपने भाषण के अंत में शर्मा ने कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों को निशाने पर लेते हुए कहा,
*”कुछ चमचे कह रहे हैं उपचुनाव होगा। उन्हें बता देना चाहता हूं, जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका जिंदगी में विधायक नहीं बनेगा।”
विधायक की इस बयानबाजी को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा नेतृत्व से स्पष्ट कार्रवाई की मांग की है। कई नेताओं ने चुनाव आयोग और विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।