इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने की घटना को गंभीरता से न लेना एसओ विकासनगर विपिन सिंह और चौकी प्रभारी अक्षय कुमार को महंगा पड़ गया। इस पर एक्शन लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई डीसीपी उत्तरी आरएन सिंह ने की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना लखनऊ की है। जानकीपुरम गार्डन निवासी रीना चौहान के पिता ओपी चौहान इंस्पेक्टर हैं। शुक्रवार सुबह वह बच्चों के स्कूल फंक्शन में जा रही थीं, तभी सेक्टर-सी के पास दो बदमाशों ने नीली बाइक से आकर उनका पर्स झपट लिया। रीना ने पर्स को बचाने के लिए बदमाश से संघर्ष किया, लेकिन बदमाश ने उसे झटका देकर सड़क पर गिरा दिया।
बाइक चला रहे बदमाश ने रफ्तार बढ़ा दी, जिससे रीना सड़क पर घिसटते हुए चली गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। दर्द से कराहती रीना का पर्स आखिरकार छूट गया, और बदमाशों ने लूट को अंजाम देकर भाग निकले। वारदात से पहले बदमाशों ने बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगा ली थी, ताकि पहचान न हो सके।