आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून मौसम

बारिश ने बढ़ाई त्रासदी…सड़कें बंद, लोगों का सफर बना जद्दोजहद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। उत्तरकाशी जनपद में शनिवार देर रात से जारी भारी वर्षा के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हो गया है, जिससे दोनों मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

गंगोत्री मार्ग पर नालूपानी, रतूडीसेरा, नेताला, सालंग और गंगनानी के बीच जगह-जगह मलबा और पत्थर गिरने से सड़क बंद हो गई है। वहीं यमुनोत्री राजमार्ग पर डाबरकोट, पालीगाड़, रानाचट्टी और राड़ी टॉप के पास भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके कारण हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, और यात्रियों को कई किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बड़ा कदम... युवाओं को मिली सरकारी नौकरी की सौगात

बारिश के चलते लोगों को जिला मुख्यालय और तहसील कार्यालयों तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के कई संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हादसा....चलती मैक्स पर कहर बनकर टूटा पेड़, मची चीख-पुकार

गंगोत्री हाईवे को खोलने के लिए बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं, जबकि यमुनोत्री हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) की टीम खोलने में जुटी हुई है।

इस बीच यमुना घाटी में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते यमुना नदी सहित स्थानीय गाड़-गदेरों में उफान आ गया है। इससे बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र समेत आसपास के गांवों में भय का माहौल बन गया है। लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...धामी क‌ैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश ने 2013 की आपदा की यादें ताजा कर दी हैं, जब बादल फटने और बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई थी। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और भूस्खलन से बंद हुए मार्गों को शीघ्र खोलने के प्रयास जारी हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में