उत्तराखण्ड गढ़वाल चुनाव देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड… पंचायत चुनाव अधूरे, उपचुनाव की तैयारी! ये हैं आसार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में खाली पदों पर उपचुनाव कराने की प्रक्रिया तेज़ होने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही उपचुनाव की नई तिथियों का प्रस्ताव शासन को भेजने वाला है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि इसी माह उपचुनाव की तिथियां घोषित की जाएंगी।

हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में 27 अगस्त को 2656 पंचायतों में बोर्ड का गठन हो चुका है। हालांकि, 4843 ग्राम पंचायतों में 33 हजार से अधिक पद रिक्त होने के कारण कोरम पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही, दो तिहाई से अधिक निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण भी नहीं की है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य सबसे अधिक संख्या में शामिल हैं, जहां कुल 55,587 सदस्यों में से केवल 22,119 निर्वाचित हुए हैं, जिनमें से 16,374 ने ही शपथ ली है। वहीं, ग्राम प्रधान के 20 पद भी रिक्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ट्रेकिंग बना त्रासदी... एक की मौत, बाकी को मौत के मुंह से निकाला

इस बीच, निदेशालय पंचायती राज ने रिक्त पदों का विवरण शासन को भेज दिया है। निदेशक निधि यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग शासन के साथ विचार-विमर्श कर उपचुनाव की तिथियों पर अंतिम निर्णय लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी मर्यादा तार-तार... वायरल ऑडियो पर एक्शन, ये अफसर सस्पेंड

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि पंचायतों में रिक्त पदों को भरने के लिए तिथियों का प्रस्ताव पहले शासन को भेजा गया था, लेकिन कुछ कारणों से उसे रद्द करना पड़ा। अब शासन के साथ मंथन के बाद इसी माह उपचुनाव की नई तिथियां घोषित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'वेदर वॉर्निंग'!.... तीन दिन आफत, प्रशासन हाई अलर्ट पर

पहले प्रस्तावित तिथियां 18 सितंबर को शासन को भेजी गई थीं, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उन्हें स्थगित कर दिया गया है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में