पुलिस थाने में चोरी होने से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। मामला बिहार के रोहतास जिले में तिलौथु थाने के मालखाने से चोरी का है, जहां से हथियार और मोबाइल फोन चुरा लिए गए। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी तीन-चार दिन तक मालखाने से थोड़ा-थोड़ा सामान चुराते रहे, और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वारदात का खुलासा तब हुआ जब 5 अक्टूबर को जब्त की गई शराब को मालखाने में रखने के दौरान मालखाने का दरवाजा खुला मिला और सामान बिखरा हुआ था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पता चला कि 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच कुछ अज्ञात लोग मालखाने की खिड़की से प्रवेश कर चोरी कर रहे थे। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें पांच किशोरों की पहचान की गई।
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि किशोरों की निशानदेही पर कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अब तक 131 मोबाइल फोन, एक सरकारी सिक्सर, 8 कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की गई है। चार किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि अन्य तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।