उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

जंगल में छिपे थे तस्कर…पहुंची पुलिस तो झोंके फायर, तड़तड़ाहट के बीच गिर गया बदमाश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार सुबह पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना हरिद्वार जिले  के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोलहेड़ी गांव के पास जंगल में हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

घटना की शुरुआत सुबह उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि रोलहेड़ी गांव के पास जंगल में कुछ गौ तस्कर छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पिरान कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देख पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी का बड़ा एक्शन...एसओ और चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गाज! ये है मामला

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नोशाद (35 वर्ष), पुत्र इसाक, निवासी सिकरौढ़ा, थाना भगवानपुर के पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। घायल बदमाश को तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दरगाह ध्वस्तीकरण... सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिए ये आदेश

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायल आरोपी से पूछताछ भी की। पुलिस ने जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है, ताकि फरार बदमाशों को जल्द पकड़ा जा सके।

पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश नोशाद के खिलाफ पहले से गौ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। उसे एक सक्रिय गौ तस्करी गिरोह का सदस्य माना जा रहा है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यालय पर रार!...कब्जे पर मचा बवाल, लाठीचार्ज पर चढ़ा सियासी पारा

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह घटना किसी संगठित तस्करी गिरोह से जुड़ी हो सकती है, जो लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय है। इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं और विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में