पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई। मामला बिहार के मोतिहारी जिले के डुमरिया घाट थाना इलाके के रामपुरवा गांव का है।
दरअसल टाटा मैजिक गाड़ी की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी के ड्राइवर को बंधक बना लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। ड्राइवर को छुड़ाने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर किया। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिसवालों को खदेड़ दिया। इस दौरान दारोगा भीड़ में घिर में गए। अकेले पड़े दारोगा ने फायरिंग करके भीड़ को तितर-बितर किया।
अपनी सुरक्षा में दारोगा ने भीड़ पर पिस्टल तान दी। और कहा कि गोली मार देंगे। तब कहीं कहा भीड़ पर काबू पाया जा सका। जिसका वीडियो भी वायल हो रहा है। दारोगा धर्मेंद्र कुमार डुमरिया घाट थाने में तैनात हैं। फिलहाल अब स्थिति कंट्रोल में है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस टीम पर हमला करने वालों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डुमरिया घाट थानाक्षेत्र के रामपुरवा गांव के पास एक मैजिक की ठोकर से तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। ग्रामीणों द्वारा चालक व मैजिक को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया गया।सूचना पर पहुची थाना पुलिस व 112 की गाड़ी पर ग्रामीणों व असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस को घेरने का प्रयास किया गया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में और भीड़ को तितरबितर करने के लिए हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज किया गया।