उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला सामने आया है। हरिद्वार जिले के रूड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी एक महिला ने पति के उत्पीड़न के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें उसने तलाक की मांग की है। महिला ने बताया कि उसके पति का चरित्र पर शक है और वह उसकी जासूसी के लिए एक युवक को उसके पीछे छोड़ रखा है।
महिला ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि पति नशा करता है और उसने कुछ ही दिनों बाद अपनी नौकरी भी छोड़ दी। आर्थिक संकट के कारण महिला को घर चलाने के लिए दूसरों के घरों में खाना बनाने का काम करना पड़ा।
काम के कारण पति ने उसे आए दिन मारपीट का शिकार बनाया और उसके चरित्र पर शक करना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने जासूसी के लिए एक युवक को भी उसके पीछे लगा रखा है, जो उसे काम पर जाने के दौरान परेशान करता है।
अपने दर्द को बयां करते हुए महिला की आंखों में आंसू आ गए। उसने पुलिस से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। इस पर एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि महिला के पति को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।