सोचिए, आप सुबह उठते हैं और आपके घर के आंगन में बने कुएं में पानी की जगह पेट्रोल भर जाए। यह कोई फिक्शन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम क्षेत्र में घटित एक असली घटना है।
आमतौर पर कुएं में पानी भरने की उम्मीद होती है, लेकिन इस बार गीदम के एक घर में बने कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। लोग शुरुआत में इसे चमत्कार मानते हुए बाल्टियों में पेट्रोल भरकर अपने-अपने घर ले जाने लगे। धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फैल गई, और लोग जमा होने लगे। लेकिन सवाल उठने लगे कि आखिर यह हुआ कैसे?
पुलिस की जांच और पेट्रोल चोरी की शिकायत
कुएं से पेट्रोल निकलने की घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। दरअसल, इससे पहले ही गीदम के बाफना पेट्रोल पंप के मालिक ने अपनी दुकान से पेट्रोल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने कई प्रयास किए, सीसीटीवी फुटेज की जांच की, मुखबिर लगाए, लेकिन चोर तक नहीं पहुंच पाए। नुकसान बढ़ने के बावजूद पंप मालिक को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा था। तभी एक और हैरान करने वाली खबर आई – गीदम के वार्ड नंबर-12 में स्थित एक घर के कुएं से पेट्रोल बह रहा था।
असलियत सामने आई
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पेट्रोल पंप और भोलू जैन के घर के कुएं के बीच एक लिंक था। करीब 100 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप का टैंक लीक हो गया था, जिससे पेट्रोल जमीन के अंदर रिसता हुआ कुएं तक पहुंचने लगा। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और पंप को बंद करवाया। साथ ही, फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके।
अब पेट्रोल टैंक की मरम्मत का काम जारी है। यह घटना न केवल पुलिस के लिए चुनौती बनी, बल्कि इलाके के लोगों के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है कि कभी-कभी असाधारण घटनाओं के पीछे साधारण कारण छिपे होते हैं।