हल्द्वानी। यहां वृद्ध ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या का कारण बीमारी से आजिज होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार फेज वन लालडांठ निवासी सतीश चंद्र गुप्ता (72) अपने इकलौते बेटे के साथ रहते थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार शाम बेटा घर पहुंचा तो पिता फांसी के फंदे से लटके मिले। पड़ोसियों की मदद से शव नीचे उतारा गया। सूचना पर पहुंचे मुखानी थाना एसओ प्रमोद पाठक ने बताया शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।