छात्रों की हरकत ने सारी मर्यादाओं को पार कर दिया। मामला यूपी के मुरादाबाद जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल से जुडा हुआ है। कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्रों ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से अपनी ही शिक्षिका की अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। कुछ और शिक्षिकाओं और छात्राओं की इसी तरह की फोटो वायरल करने की धमकी भी दी। मामले में पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित स्कूल की शिक्षिका ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज कराया है। शिक्षिका के अनुसार उनके स्कूल के कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों ने एआई के माध्यम से उनकी फोटो को अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम पर छात्रों के अलग-अलग ग्रुप में वायरल कर दी।
शिक्षिका के अनुसार जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी छात्रों ने कुछ अन्य शिक्षिकाओं और छात्राओं की भी इसी तरह की फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दी है। जब से शिक्षिका का फोटो वायरल हुआ है तब से वह मानसिक तनाव में हैं।
इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर दो छात्राओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शिक्षिका की फोटो को इंस्टाग्राम से हटवाने के लिए भी साइबर सेल काम कर रहा है।