WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है, जो खासतौर पर चैनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। अब यूजर्स चैनल में शेयर की गई फोटो, वीडियो, GIF और लिंक को एक अलग सेक्शन में आसानी से देख सकेंगे – बिना पूरी चैट को स्क्रॉल किए।
ये फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है और इसे iOS के WhatsApp Beta वर्जन 25.12.10.71 में देखा गया है। इससे पहले इसे Android बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा चुका है।
इस अपडेट में एक डेडिकेटेड मीडिया और लिंक सेक्शन दिया गया है, जहां चैनल से जुड़ी सारी मीडिया फाइल्स कैटेगराइज़्ड तरीके से दिखाई देती हैं – जैसे कि फोटो, वीडियो, GIF और लिंक के टैब्स। इसका मतलब है कि अब नेविगेशन ज्यादा फास्ट और आसान हो गया है।
इससे चैनल को फॉलो करने वालों को पुराने कंटेंट तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी, और चैनल क्रिएटर्स के लिए भी चीज़ें मैनेज करना आसान होगा।
फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा यूजर्स को ही मिला है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी iOS यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में जारी कर दिया जाएगा।