उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

चचेरा भाई निकला कातिल…. इस तरह बेरहमी से हत्या कर जंगल में फेंक दिया था शव, ये बताई वजह

खबर शेयर करें -

देहरादून में दूधली के जंगल में 33 वर्षीय युवक की हत्या उसके चचेर भाई ने की थी। शराब पीने के बाद दोनों में पहले गाली गलौच हुई। मारपीट हुई तो उम्र में बड़े चचेरे भाई ने छोटे भाई का सिर पत्थरों से कुचलकर मौत को घाट उतार दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह दूधली में पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर दूरी पर जंगल में अमित कुमार (33) निवासी दूधली का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ मे पता लगा कि अमित बढई का काम करता था। उसके माता-पिता नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू रस में डूबा हल्द्वानी.....निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

अपनी एक बहन की वह शादी कर चुका है। पुलिस को पता लगा कि रविवार शाम वह अपने तीन अन्य साथियों संग जंगल में शराब पीने गया था। पुलिस ने अमित की बहन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। रविवार रात अमित के साथ जंगल में पार्टी करने गए गांव के राजेंद्र उर्फ राजन, सुनील कुमार और मुकेश कुमार से पूछताछ की गई।

पूछताछ में पता लगा कि देर शाम राजेंद्र और सुनील जंगल से पहले आ गए थे। जबकि, मुकेश कुमार और अमित कुमार जंगल में शराब पीते रहे। मुकेश रिश्ते में अमित का चचेरा भाई है। शराब पीते अमित के फोन पर किसी का फोन आया। मुकेश ने फोन करने वाले से बाद कराने की जिद की।

यह भी पढ़ें 👉  लाखों की फिरौती .....छात्रा ने रच दी खुद के अपहरण की साजिश, वजह जान सब हैरान

इस बात को लेकर दोनों कहासुनी हुई। नशे में मारपीट होने लगी तो मुकेश ने अमित के सिर पर पत्थर दे मारा। अमित अचेत हो गया। इसके बाद उसके सिर पर पत्थर से कई वार किए। अमित जमीन पर अचेत हो गया। तब शराब की बोतल फोड़ी। उसके कांच से अमित का चेहरा इस तरह खरोंचा, जैसे जंगली जानवर ने हमला किया लगे। फिर रात को खून लगे कपड़े जंगल में छिपाए और घर आकर सो गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन..... स्कूल में औचक छापा, प्रधानाचार्य निलंबित

सुबह अमित का शव मिला तो मुकेश ने मौके पर जाकर इस बात की चर्चा फैलाई कि उस पर जंगली जानवर ने हमला किया। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि अमित की हत्या के आरोप में उसके चचेरे भाई मुकेश कुमार (47) को गिरफ्तार किया गया है। मुकेश के दो बेटे हैं। एक की उम्र 18 और दूसरे की उम्र 19 साल है। आरोपी मुकेश भी बढ़ई का काम करता है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में