हल्द्वानी निवासी युवक की ऊधमसिंह नगर के किच्छा में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। इस घटना को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है।
31 अक्टूबर को ग्राम प्रधान नारायपुर कोठा ने गंगापुर रोड पर एक शव मिलने की सूचना दी। किच्छा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की, जहां एक व्यक्ति का शव पाया गया, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने बताया कि शव लगभग 2-3 दिन पुराना था। मृतक ने सफेद रंग की टीशर्ट पहन रखी थी, जिस पर बजाज कंपनी का लोगो था।
पुलिस ने बजाज कंपनी से संपर्क किया और पाया कि नीरज पंत 28 अक्टूबर से गायब था। जब परिजनों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने भी नीरज की किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पता चला कि नीरज और उसके दोस्तों ने 28 अक्टूबर की रात शराब पी थी। CCTV फुटेज से पता चला कि नीरज ने बस स्टेशन से ई-रिक्शा लिया और एक महिला के साथ दिखा।
पुलिस ने महिला और ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि नीरज काफी शराब के नशे में था। बाद में, ऑटो चालक चंदन चौधरी को गिरफ्तार किया गया, जिसने confessed किया कि उसने नीरज को लूटने की नीयत से किच्छा की ओर ले जाकर हत्या की। उसने नीरज को ऑटो में रखे डंडे से मारा और उसका मोबाइल, पैसे और पर्स लूट लिया।