उत्तराखंड में सुबह सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रुड़की के खानपुर क्षेत्र में रविवार तड़के हाइवे पर एक भैंसा बुग्गी में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुग्गी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक भैंसे की भी मौत हो गई।
मृतक की पहचान ब्राह्मणवाला गांव के पोपिन (28) के रूप में हुई है। वहीं, शेखर (25) और सौरभ भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी जुट गए, जिनमें से सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप हाईवे को जाम कर दिया। वे ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर सड़क अवरुद्ध करने लगे, जिससे पुलिस को स्थिति को संभालने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है।