लालकुऑ। भारतीय जनता पार्टी के लालकुऑ के विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याओं से अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने तमाम मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री से गौला और नंधौर नदियों में इलेक्ट्रोनिक कांटे तुरंत आरंभ करने की मांग उठाई। उन्होंने वाहनों की फिटनेस में आ रही समस्या के बारे में भी विस्तार से बातचीत की। हल्दुचौड में इंटर कॉलेज की भूमि पर बस अड्डा बनाने का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री के सामने रखा। मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम ,गौजाजाली और हल्दूचौड़ में प्रस्तावित क्रियाशाला को नॉन साइट स्पेशफिक एक्टिविटी से हटाने पर जोर दिया।
विधानसभा क्षेत्र के तीनपानी-गोरापड़ाव बाईपास रोड पर क्रियाशाला हेतु भूमि आवंटन करने,बिंदुखत्ता विद्युतीकरण हेतु धनराशि आवंटित करने और चोरगलिया क्षेत्र को हल्द्वानी से विद्युत आपूर्ति करने सहित अन्य कई मांगों पर मुख्यमंत्री ने जल्द कार्य वाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी तहसील के चोरगलिया- जोगानाली मार्ग का शीघ्र निर्माण करने पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।