बागेश्वर: झूला पुल खोलने को लेकर व्यापारी और प्रशासन अब आमने-सामने आ गया है। एसडीएम के साथ व्यापारियों की वार्ता विफल हो गई है। विरोध में मंगलवार को बागेश्वर की बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। आपात सेवा को छोड़कर अन्य व्यापारी आंदोलन में कूदेंगे। व्यापारियों ने दो टूक कहा कि जब तक पुल नहीं खोली जाएगी वह पीछे नहीं हटेंगे। 13 से अनिश्चितकालीन बाजार बंद करने के निर्णय पर अडिग रहेंगे।
मालूम हो कि सरयू नदी पर बना झूला पुल एक साल से बंद है। गत वर्ष उत्तरायणी पर प्रशासन ने इसके खतरे को देखते हुए बंद कर दिया था। तब से लेकर आज तक व्यापारी पुल को खोलने की मांग करते रहे, लेकिन प्रशासन ने सेफ्टी ऑटिड टीम की रिपोर्ट आने तक पुल को नहीं खोलने का निर्णय लिया है। पुल नहीं खुलने के प्रशासन के निर्णय पर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने रविवार को बैठक कर मंगलवार को बाजार बंद रखने तथा 13 जनवरी से अनश्चिकालीन बाजार बंद का ऐलान कर दिया।
सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम मोनिका ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुल के जांच रिपोर्ट आने के बाद पुल खोलने की बात की और तब तब व्यापारियों से बाजार बंद के निर्णय वापस करने को कहा, लेकिन व्यापारी नहीं माने। नगर अध्यक्ष कवि जोशी का कहना है कि प्रशासन एक साल से पुल की जांच तक नहीं करा पाया है। इतने समय में पुल तोड़कर नया बन जाता। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन पुल खोलने का लिखित आश्वासन नहीं देता वह पीछे नहीं हटेंगे।
मंगलवार को पूरा बाजार बंद रहेगा। नुमाईशखेत से जुलूस निकाला जाएगा। एसबीआई तिराहे पर शासन व प्रशासन का पुतला दहन भी होगा। उन्होंने बताया कि एसडीएम क के साथ उनकी वार्ता विफल हो गई है। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष हरीश सोनी, गिरीश साह, हेम जोशी, मनीष जखवाल, बबलू जोशी, अनिल कार्की व नगर पालिका के ईओ हयात सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।