उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे बागेश्वर

यहां आज बंद रहेगा बाजार, इस वजह से लोगों में है गुस्सा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: झूला पुल खोलने को लेकर व्यापारी और प्रशासन अब आमने-सामने आ गया है। एसडीएम के साथ व्यापारियों की वार्ता विफल हो गई है। विरोध में मंगलवार को बागेश्वर की बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। आपात सेवा को छोड़कर अन्य व्यापारी आंदोलन में कूदेंगे। व्यापारियों ने दो टूक कहा कि जब तक पुल नहीं खोली जाएगी वह पीछे नहीं हटेंगे। 13 से अनिश्चितकालीन बाजार बंद करने के निर्णय पर अडिग रहेंगे।
मालूम हो कि सरयू नदी पर बना झूला पुल एक साल से बंद है। गत वर्ष उत्तरायणी पर प्रशासन ने इसके खतरे को देखते हुए बंद कर दिया था। तब से लेकर आज तक व्यापारी पुल को खोलने की मांग करते रहे, लेकिन प्रशासन ने सेफ्टी ऑटिड टीम की रिपोर्ट आने तक पुल को नहीं खोलने का निर्णय लिया है। पुल नहीं खुलने के प्रशासन के निर्णय पर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने रविवार को बैठक कर मंगलवार को बाजार बंद रखने तथा 13 जनवरी से अनश्चिकालीन बाजार बंद का ऐलान कर दिया।
सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम मोनिका ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुल के जांच रिपोर्ट आने के बाद पुल खोलने की बात की और तब तब व्यापारियों से बाजार बंद के निर्णय वापस करने को कहा, लेकिन व्यापारी नहीं माने। नगर अध्यक्ष कवि जोशी का कहना है कि प्रशासन एक साल से पुल की जांच तक नहीं करा पाया है। इतने समय में पुल तोड़कर नया बन जाता। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन पुल खोलने का लिखित आश्वासन नहीं देता वह पीछे नहीं हटेंगे।
मंगलवार को पूरा बाजार बंद रहेगा। नुमाईशखेत से जुलूस निकाला जाएगा। एसबीआई तिराहे पर शासन व प्रशासन का पुतला दहन भी होगा। उन्होंने बताया कि एसडीएम क के साथ उनकी वार्ता विफल हो गई है। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष हरीश सोनी, गिरीश साह, हेम जोशी, मनीष जखवाल, बबलू जोशी, अनिल कार्की व नगर पालिका के ईओ हयात सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता......आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ये है मामला
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में