यूपी के देवरिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बंद एक चाय की दुकान पर शनिवार को झोले में टंगा एक नवजात मिला। नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कांस्टेबल ने नवजात को झोले से निकालकर मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वॉर्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
शहर के ट्यूबवेल कॉलोनी के एक चाय की दुकान के सामने झोले से शिशु के रोने की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली के कोबरा के कांस्टेबल कृष्ण गोपाल और दीपक कुमार पहुंचे।
उन्होंने नवजात को झोले से सुरक्षित निकाला और मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में भर्ती कराया। जहां नवजात की हालत स्थिर है। झोले में काफी देर रहने के कारण डाक्टरों ने अभी निगरानी में रखा है। वहीं नवजात को किसने झोले में रखकर छोड़ा है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि स्थानीय कॉलोनीवासियों की सूचना पर पुलिस गई थी। नवजात को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नवजात खतरे से बाहर है।