उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून धर्म/संस्कृति

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला… कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबों और दुकानों के लिए सख्त नियम लागू

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध व सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यात्रा मार्गों पर संचालित सभी खाद्य दुकानों पर दुकानदार का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करना होगा। दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित व्यवसायी पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  'बाहरी वर्चस्व' पर बगावत... कांग्रेस में फिर मचा घमासान!

स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रा मार्गों पर पंडालों, भंडारों और दुकानों में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा.... कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत, कई गंभीर

डॉ. कुमार ने बताया कि सभी खाद्य कारोबारियों को अपने लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाण पत्र दुकान में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना होगा। वहीं छोटे व्यवसायियों, ठेले-फड़ वालों को भी फोटोयुक्त पहचान पत्र और पंजीकरण प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य होगा।

अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, श्री ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि बिना लाइसेंस खाद्य व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेजों की बढ़ी लागत!...मंत्री का कड़ा रवैया, अफसरों को लताड़

सरकार की इस सख्ती का उद्देश्य श्रद्धालुओं को खाद्य जनित बीमारियों से बचाना और यात्रा को सुरक्षित बनाना है। यात्रा मार्गों की निगरानी के लिए संबंधित जिलों में विशेष टीमें गठित की जा रही हैं, जो नियमित रूप से जांच करेंगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में