उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश……टक्कर मारकर करते थे वारदात, सामने आया हल्द्वानी कनेक्शन

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां टक्कर मारकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस मामले में दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का कनेक्शन हल्द्वानी से भी जुड़ा हुआ है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की है।

दरअसल, 31 जनवरी को राजकुमार पुत्र स्व. श्याम लाल निवासी- 292, आवास विकास रुद्रपुर ने थाना रुद्रपुर में दी लिखित सूचना में बताया कि 30 जनवरी को जब वह सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर नैनीताल-दिल्ली मार्ग पर सुलभ शौचालय के सामने पहुंचा तो मेरे दोनों हाथों में सब्जी थी अचानक एक साईकल वाले ने मुझे टक्कर मार दी तभी उसके साथ वाले ने मेरी जेब से मेरे लगभग 35 हजार रूपये एवं कुछ दुकान के जरूरी बिल आदि निकाल लिए। सारी घटना आपके सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....गिर रहा पारा, जताई जा रही ये संभावना

सूचना के आधार पर थाना रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच उ.नि. पंकज महर चौकी प्रभारी, बाजार थाना कोतवाली रुद्रपुर को सौंपी गई। पुलिस टीम ने लगभग 150 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी व पूर्व में इस तरह के अपराध में लिप्त अपराधियों से पूछताछ की तथा साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सूचना पर 45 वर्षीय अफजाल पुत्र मौ. हनीफ निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल और 34 वर्षीय आकिल पुत्र मौ. लईक निवासी अगवानपुर ढापनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गांधी मैदान के पास से मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  होटलों में सैक्स रैकेट.....इस हालत में मिले युवक-युवतियां, 17 गिरफ्तार

पुलिस को उनके पास से कुल 15000 रुपये नकद व 01 अदद आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त 01 अदद साईकिल नीलम कंपनी बरामद हुई है, मौके से अमान पुत्र अफजाल, आफताफ पुत्र अफजाल दोनों निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निवेश का लालच....मुनाफे के नाम पर लगाया लाखों का चूना, एसटीएफ ने धरा
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में