उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में बारिश के दौरान एक बार फिर वरुणावत पर्वत से भूस्खलन की घटना घटी। तेज आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर भाग गए।
मस्जिद मोहल्ला निवासी अनिता और बीना ने बताया कि उनके बच्चे पढ़ रहे थे, लेकिन अचानक भूस्खलन की आवाज सुनकर वे भी घर से बाहर आ गए। वरुणावत पर्वत के बड़े हिस्से के दरकने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम रजा अब्बास और एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे। केंद्र के अधिकारी फोकस लाइट से भूस्खलन की स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
वरुणावत पर्वत पर एक हफ्ते में दूसरी बार भूस्खलन हुआ है। बीते मंगलवार(27 अगस्त) को भी यहां भूस्खलन हुआ था। पर्वत से अचानक आवासीय क्षेत्रों के आसपा यस बोल्डर गिरे तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। इस घटना ने वर्ष 2003 में हुए भूस्खलन की कड़वी यादें ताजा कर दीं।