उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

परिचालक हत्याकांड….चालक ही निकला हत्यारा, ये रही वजह

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऋषिकेश आईएसबीटी में हुई हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए देहरादून पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शराब पीने के दौरान हुई आपसी बहस में बस के चालक ने मृतक को बस की छत से धक्का दिया था।

घटना की जानकारी देते हुए विक्रम सिंह पुत्र दीप सिंह भण्डारी निवासी ग्राम भेन्तला, प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी। विक्रम ने बताया कि उनके भाई भरत सिंह भण्डारी, जो कि बस चालक धाम सिंह रावत के साथ बस में परिचालक का काम करता था, की मृत अवस्था में जानकारी मिली। उन्होंने संदेह जताया कि उसकी हत्या कर शव बस के पास फेंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.....जीत की दहलीज पर भाजपा

कोतवाली ऋषिकेश में आईपीसी की धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। विभिन्न टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ सीट........10वां राउंड- भाजपा को भारी बढ़त, फैसले में कुछ देर का और इंतजार

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त धाम सिंह रावत ने मृतक भरत सिंह के साथ शराब पीते समय विवाद किया। विवाद के दौरान धक्का लगने से भरत बस की छत से गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा। घटना के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में वापस बस में आकर बैठ गया। अगले दिन, अभियुक्त ने बस के मालिक प्रवीण सिंह भण्डारी को बुलाया और घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.... पहले राउंड में इस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। पूछताछ और घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि अभियुक्त का हत्या करने का इरादा नहीं था। इस प्रकार, धारा 103(1) बीएनएस की घटोत्तरी और धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में