अल्मोड़ा उत्तराखण्ड कुमाऊं हिल दर्पण

शहर में जंगल का शिकारी!… रिहायशी घर में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में गुलदार (तेंदुए) की बढ़ती गतिविधियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अल्मोड़ा जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला शहर के पॉश इलाके पूर्वी पोखरखाली का है, जहां मंगलवार तड़के एक गुलदार एक मकान के बाथरूम में घुस गया। घरवालों ने सूझबूझ से दरवाजा बंद कर वन विभाग को सूचना दी। बाद में वन विभाग और पुलिस की टीम ने गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर दिया।

घटना पंकज तिवारी के घर की है, जहां उनके किरायेदार सुरेश कुमार रहते हैं। सुरेश ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे कुत्तों के लगातार भौंकने से उनकी नींद खुली। बाहर जाकर देखा तो कुछ नजर नहीं आया, तो वह वापस सोने चले गए। थोड़ी देर बाद फिर शोर सुनकर जब उन्होंने दोबारा बाहर देखा तो पाया कि बाथरूम का दरवाजा खुला है और एक कुत्ता खून से लथपथ बाहर भाग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘लोन माफ करो’...उत्तराखंड के बैंकों को धमकी! वायरल मेल से मची खलबली

जब सुरेश बाथरूम के पास पहुंचे और अंदर झांका, तो देखा कि गुलदार स्लैब पर बैठा है और उसकी पूंछ नीचे लटक रही है। सुरेश ने तत्काल दरवाजा बंद कर दिया और सुबह करीब 5 बजे पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद सुबह 6 बजे वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज़र गन से बेहोश कर पिंजरे में बंद किया और उसे रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बर्फ, बारिश और बहार... उत्तराखंड के आसमान से बरसी ठंडक की चादर

वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम के अनुसार, पकड़ा गया गुलदार करीब 3–4 साल का है। उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में गुलदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अब छिप नहीं सकेंगे घुसपैठिए...डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर सरकार सख्त, होगा ये काम

गुलदार की मौजूदगी सिर्फ पोखरखाली तक सीमित नहीं है। हाल ही में चीनाखान, गोलनाकरडिया, गोपालधारा, दन्या और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के आसपास भी गुलदार देखे गए हैं। रामलीला के दौरान भी लोगों ने तेंदुए को घूमते हुए देखा, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। अब हालात ऐसे हैं कि लोग अंधेरा होते ही घरों में बंद हो जाते हैं और रात के समय बाहर निकलने से डरने लगे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में