हल्द्वानी में एक महिला को तब जोर का झटका लगा जब उसका पति, जो दिल्ली नौकरी करने के लिए गया था, वहां से एक लड़की लेकर फरार हो गया और उससे शादी कर ली। यह मामला तब सामने आया जब मध्य प्रदेश पुलिस आरोपी को तलाश करते हुए हल्द्वानी पहुंची। महिला ने अपने फरार पति के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, और अब मध्य प्रदेश पुलिस के साथ हल्द्वानी पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है।
मुखानी की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसका पति 4 अक्टूबर को दिल्ली में नौकरी करने की बात कहकर घर से निकला था। 23 अक्टूबर को उसकी अपने पति से बातचीत हुई थी, लेकिन 14 नवंबर को उसकी सास के पास एक नए नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने सास को बताया कि उसका बेटा दूसरी लड़की से शादी कर चुका है। जब पीड़िता ने इस बारे में अपने देवर से पूछा, तो उसने भी यही जानकारी दी। जब पीड़िता ने उस नंबर पर संपर्क किया, तो पता चला कि वह नंबर मध्य प्रदेश पुलिस का था।
मध्य प्रदेश पुलिस ने 25 नवंबर को आरोपी की तलाश में हल्द्वानी पहुंचकर भोटियापड़ाव चौकी में आरोपी की पत्नी और परिवार के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जिस लड़की को लेकर फरार होने का दावा किया है, उसके परिजनों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पीड़िता ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने कहा कि महिला की तहरीर पर आरोपी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।