क्राइम राष्ट्रीय हिल दर्पण

अस्पताल में रिश्वत रैकेट…….दो डॉक्टर समेत नौ आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

दिल्ली के प्रतिष्ठित राम मनोहर लोहिया अस्पताल अस्पताल में भ्रष्टाचार और घूसखोरी के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। सीबीआई ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनपर आरोप है कि वो राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आने वाले मरीजों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से रिश्वत लेते थे। आरोप है कि यह सभी मरीजों और मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव से रिश्वत लेते थे।

बताया जा रहा है कि रिश्वतखोरी का यह रैकेट भी यहां बड़ी ही चालबाजी के साथ चलाया जा रहा था। यहां पांच अलग-अलग तरीकों से घूस ली जा रही थी। इनमें – Stents और अन्य चिकित्सीय उपकरण की सप्लाई के बदले घूस, अलग-अलग ब्रांड के Stents की सप्लाई के बदले घूस, लैब में चिकित्सीय उपकरण की सप्लाई के एवज में रिश्वत, घूस लेकर मरीजों की भर्ती और फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के एवज में घूस लेने का तरीका शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन...एसओ सस्पेंड, सीओ पर भी गाज गिरनी तय

सूत्रों के जरिए जांच एजेंसी को खबर मिली थी कि यहां रिश्वत लिया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए दोनों चिकित्सकों की पहचान डॉक्टर पर्वतगौड़ा और डॉक्टर अजय राज के तौर पर हुई है। दोनों कार्डियोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर भी हैं। जांच एजेंसी को सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि डॉक्टर पर्वतगौड़ा ने  ने नरेश नागपाल से रिश्वत ली थी। दरअसल नरेश नागपाल की कंपनी नागपाल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड चिकित्सीय उपकरणों की सप्लाई करती है। इन्हीं चिकित्सीय उपकरणों को अस्पताल में इस्तेमाल किए जाने की अनुमति देने के लिए प्रोफेसर डॉक्टर पर्वतगौड़ा ने घूस मांगी थी। उन्होंने नरेश नागपाल से कहा था कि वो घूस की बकाया रकम दें। इसपर नरेश नागपाल ने उन्हें  07 मई को 2.48 लाख रुपये बतौर घूस देने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश ने बढ़ाई त्रासदी...सड़कें बंद, लोगों का सफर बना जद्दोजहद

सूत्रों ने आगे बताया कि पर्वतगौड़ा ने इसके बाद अबरार अहमद से भी घूस मांगी थी। यह घूस भी चिकित्सीय उपकरमों के इस्तेमाल की अनुमित देने के एवज में मांगी गई थी। जानकारी सामने आई कि अबरार अहमद ने यह पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी किए थे। इनके अलावा चिकित्सकों ने बायोट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के टेरिटरी सेल्स मैनेजर आकर्षण गुलाटी, बायोट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की कर्मचारी मोनिका सिन्हा, आरएमएल अस्पताल के कैथ लैब के वरिष्ठ तकनीकी प्रभारी रजनीश कुमार और भारती मेडिकल टेक्नोलॉजी के भरत सिंह दलाल से मेडिकल उपकरणों के इस्तेमाल की इजाजत देने के लिए रिश्वत ली थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में वेद मंत्रों की गूँज...भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का मंत्र
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी