अल्मोड़ा उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं

रफ्तार का कहर…पत्नी की मौत, पति घायल – दर्दनाक हादसे से हर कोई सहम गया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अल्मोड़ा नगर से सटे फलसीम क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी समेत दोनों गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रफीका बेगम (30) पत्नी बापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल (45) के रूप में हुई है। दंपति मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर थाना क्षेत्र के कमर कुंडू गांव के निवासी हैं और वर्तमान में अल्मोड़ा के गोपालधारा में रह रहे थे। दोनों अपने रिश्तेदार कबीरउद्दीन, उनकी पत्नी कुलसुम बेगम और दो बच्चों के साथ गरुड़ से कसार देवी घूमने आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की चालाकी फेल...48 लाख की स्मैक जब्त, हल्द्वानी में टूटा बड़ा नेटवर्क

बताया गया कि सभी लोग अलग-अलग दोपहिया वाहनों से फलसीम क्षेत्र पहुंचे थे। वे उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास सड़क किनारे रुककर अल्मोड़ा की वादियों की तस्वीरें खींच रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बापी मंडल और उनकी पत्नी रफीका बेगम स्कूटी समेत खाई में जा गिरे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भयावह हादसा...आग का गोला बनी खाई में गिरी कार, जिंदा जले दंपती और बेटा

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। बापी मंडल खाई में एक चीड़ के पेड़ पर फंसे मिले, जबकि उनकी पत्नी और स्कूटी लगभग 30 मीटर नीचे सड़क पर जा गिरे थे। अंधेरा होने के कारण रफीका बेगम की खोज में समय लगा। बाद में वह सड़क किनारे झाड़ियों में बेसुध अवस्था में मिलीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...भाजपा ने बनाई प्रवक्ताओं की नई टीम, इन्हें मिला मौका

उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में