दुनियाभर के करोड़ों इंटरनेट यूज़र्स मंगलवार दोपहर अचानक कई लोकप्रिय वेबसाइट्स और ऐप्स न चल पाने की समस्या से जूझते नज़र आए। यदि आज आप भी अपनी पसंदीदा वेबसाइट या ऐप खोल नहीं पा रहे हैं तो चिंता की बात नहीं है—यह समस्या वैश्विक स्तर पर सामने आई है। एक्स (पूर्व में ट्विटर), चैटजीपीटी, स्पॉटिफ़ाई और कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स या तो लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं या फिर लगातार ‘500 Error’ और ‘Something Went Wrong’ जैसे संदेश देख रहे हैं।
क्लाउडफ्लेयर में आई बड़ी तकनीकी गड़बड़ी
इस इंटरनेट व्यवधान की जड़ में क्लाउडफ्लेयर नाम की कंपनी है, जिसकी सेवाओं में आई भारी तकनीकी दिक्कत के कारण हजारों वेबसाइट्स एक साथ प्रभावित हो गईं। कंपनी ने अपने स्टेटस पेज पर जानकारी दी कि वे एक प्रमुख तकनीकी समस्या की जांच कर रहे हैं, जो उनके कई ग्राहकों को प्रभावित कर रही है। क्लाउडफ्लेयर के अनुसार, “विस्तृत स्तर पर 500 एरर आ रहे हैं, साथ ही डैशबोर्ड और API सेवाएं भी प्रभावित हैं। समस्या की जड़ तक पहुंचने और इसे ठीक करने का काम जारी है।”
क्यों पड़ी इतनी बड़ी दिक्कत?
इंटरनेट पर दिखने वाले फोटो, वीडियो, टेक्स्ट या अन्य कंटेंट को कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) संभालते हैं, और क्लाउडफ्लेयर दुनिया के सबसे बड़े CDNs में से एक है। लाखों वेबसाइट्स का डेटा इनके सर्वरों पर मौजूद होता है। सर्वर में गड़बड़ होने के कारण उन सभी वेबसाइट्स की सेवाएं एक साथ ठप पड़ गईं जो क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर हैं।
X के यूज़र्स सबसे ज्यादा परेशान
एलन मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबसे अधिक असर देखने को मिला। हजारों यूज़र्स ने शिकायत की कि ऐप और वेबसाइट दोनों पर फीड खाली दिखाई दे रही है। कई लोगों को सिर्फ ‘Something Went Wrong’ और बार-बार पेज रिफ्रेश करने का संदेश मिल रहा है।
फिलहाल क्लाउडफ्लेयर की टीम समस्या को ठीक करने में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सेवाएं सामान्य हो जाएँगी। इस बीच अधिकांश साइटों ने काम करना भी शुरू कर दिया है।


