उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

स्टांप पेपर पर बेची ज़मीन?…आयुक्त का कड़ा रवैया, ये संकट भी होगा दूर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, मुआवज़ा भुगतान, पार्क निर्माण, और आर्थिक सहायता से जुड़े मामले प्रमुख रूप से सामने आए।

चकलुआ निवासी इंदर सिंह ने शिकायत की कि उनकी माताजी की मृत्यु सर्पदंश से हुई थी, लेकिन अब तक मुआवज़ा नहीं मिला। आयुक्त दीपक रावत ने तत्काल वन विभाग के एसीएफ अधिकारी को तलब किया। जांच में सामने आया कि ₹6 लाख की मुआवज़ा राशि समय से ट्रांसफर कर दी गई थी, लेकिन KYC अपडेट न होने के कारण खाते में नहीं पहुंची। अब KYC अपडेट होने के बाद राशि मिल गई है। शिकायतकर्ता ने समाधान पर आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक नगरी में अनैतिक धंधा!... भागते-बचते पकड़ी गईं लड़कियां, ऐसे फूटा भांडा

इस मामले को लेकर आयुक्त ने आमजन से अपील की कि बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं सामान्य हैं, ऐसे में अंधविश्वास में समय गंवाने के बजाय तुरन्त अस्पताल जाएं, जहां एंटीवेनम उपलब्ध होता है। उन्होंने यह भी कहा कि घर की सफाई, जूते-दस्ताने पहनकर खेतों में काम करना जैसी सावधानियां अपनाकर जोखिम कम किया जा सकता है।

गौजाजाली बिचली कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा बन रहे पार्क से उनका मुख्य रास्ता बंद हो रहा है। आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि पार्क का निर्माण कार्य यथावत जारी रहे, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए वैकल्पिक आवागमन मार्ग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्क में मॉर्निंग वॉक ट्रैक, बच्चों के झूले और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  फिर गर्माया उत्तराखंड का स्टिंग कांड... पूर्व सीएम पर सीबीआई की नजर, सियासत में हलचल

जनता मिलन में एक महिला ने बताया कि उनके दो बेटों की मृत्यु हो चुकी है और उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली। इस पर आयुक्त ने कलेक्ट्रेट के ओसी को पत्राचार कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

रामनगर टेडा क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि वे कार्बेट पार्क क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन उन्हें राजस्व ग्राम में शामिल नहीं किया गया, जबकि कुछ अन्य लोगों को किया गया है। इस पर आयुक्त ने वन विभाग को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान!...लौटता मॉनसून फिर मचाएगा तबाही, IMD का बड़ा अलर्ट

एक भूमि विवाद में यह सामने आया कि किसी व्यक्ति ने स्टांप पेपर पर जमीन का सौदा किया था। आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट किया कि यह कानूनी रूप से अमान्य है। उन्होंने कहा कि यदि यह मामला सही पाया गया तो दोषी व्यक्ति पर स्टांप चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जनता मिलन के समापन पर आयुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष समाधान हो। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त सभी शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में