उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून धर्म/संस्कृति

उत्तराखंड में जैन समाज का महा संगम… मुख्यमंत्री के साथ संगठित हुई शक्ति और समर्पण की मिसाल!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के देहरादून में गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला जैन भवन में 31वें पुष्प वर्षा योग समिति के सहयोग से उत्तराखंड समग्र जैन समाज सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूज्य आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज, परम पूज्य उपाध्याय श्री रविंद्र मुनि जी महाराज एवं ज्योतिष दिवाकर राजेश मुनि जी के पावन सानिध्य में जैन समाज के अनेक धर्मप्रेमी अनुयायी शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित सम्मेलन में भाग लिया और जैन धर्म के गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने आचार्य सौरभ सागर मुनि जी महाराज के जीवन को संयम, त्याग और अहिंसा के सर्वोत्तम उदाहरण के रूप में सराहा। उन्होंने कहा कि सौरभांचल तीर्थ और जीवन आशा अस्पताल उनके दूरदर्शी नेतृत्व और करुणा के प्रतीक हैं, जो समाज को धर्म और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  'मनीष' निकला मोनिश... शादी के बाद सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जैन धर्म के अहिंसा के संदेश को वीरता का धर्म बताया और कहा कि जैन समाज ने अहिंसा के साथ-साथ संगठन और सामाजिक एकता की मिसाल पेश की है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। इसके अलावा, नकल विरोधी कानून के कारण 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  11 दिन में तबादला उलटफेर!... उत्तराखंड के इस महकमे में खलबली मची!

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की जनसांख्यिकीय संरचना को बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है, इसी उद्देश्य से धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं। साथ ही, प्रदेश में 9 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। मुख्यमंत्री ने जैन कल्याण बोर्ड के गठन संबंधी सुझावों पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करेगी और उम्मीद जताई कि जैन समाज उत्तराखंड के समग्र विकास में निरंतर सहयोग करता रहेगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विपिन जैन जी ने किया। सम्मेलन में उत्तराखंड समेत देश के 31 शहरों से आए धर्मप्रेमी उपस्थित थे। जैन मिलन महिला एकता की वीरांगनाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  धरती फटी, पहाड़ टूटे... अब आएंगे पीएम! आपदा प्रभावित इलाकों में दौरे की तैयारी

कार्यक्रम में राजीव जैन फार्म हाउस, लोकेश जैन (महामंत्री, जैन समाज उत्तराखंड), पदम श्री डॉक्टर आरके जैन, अध्यक्ष सुखमाल जैन, सतीश जैन, प्रवीण जैन, अमित जैन, टर्नर रोड के सचिन जैन, श्रवण जैन, ओम जैन, साधुराम जैन (रुड़की), विशाल गुप्ता, सुरेंद्र जैन, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में