युवती को लेकर मंगेतर और प्रेमी के बीच हिंसक झड़प हो गई। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती को लेकर उसके मंगेतर और प्रेमी के बीच झगड़ा हो गया, जो हाथापाई और आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया। घटना रविवार रात मोहल्ला हजियापुर में घटी, जब युवती का मंगेतर आसिफ और प्रेमी सलमान एक-दूसरे से टकरा गए। इस दौरान मारपीट में आसिफ का पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि सलमान को मामूली चोटें आईं।
लेकिन इसके बाद सलमान ने दावा किया कि उसने खुद को गोली मारी है, और जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। उसका कहना था कि मंगेतर आसिफ और उसके साथी ने उसे गोली मारी थी। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद पाया कि एक्सरे में गोली का कोई निशान नहीं था, बल्कि केवल ब्लैकनिंग दिखाई दी। मोहल्ले के लोगों ने भी गोली चलने की बात से इंकार किया, जिससे यह साबित हो गया कि सलमान ने खुद को गोली मारने का झूठा आरोप लगाया था।
पुलिस ने सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आसिफ ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में सलमान की ओर से लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे पाए गए हैं।