हल्द्वानी में अपराधी गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसपी प्रहलाद मीणा के दिशा-निर्देश में एक सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान में 150 पुलिस कर्मियों की टीम ने काठगोदाम क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 20 मकान मालिकों पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा, 546 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें 346 का सत्यापन पहचान एप के जरिए और 200 का मैनुअल सत्यापन किया गया।
अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाना और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना था। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो बाहरी लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें या तो सुधर जाना चाहिए या फिर घर वापस लौट जाना चाहिए। अभियान के दौरान पुलिस ने 1500 घरों और दुकानों की चेकिंग की, जिनमें से 500 का सत्यापन किया गया।
पुलिस एक्ट के तहत 20 मकान मालिकों पर कार्रवाई की गई और 19 चालान कोर्ट में भेजे गए, जबकि 1 चालान पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा 6 लोगों के चालान किए गए और 2000 रुपये का जुर्माना लिया गया। एसएसपी मीणा ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किराएदारों, मजदूरों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य कराएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।