उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। बीते दो दिनों से जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है। तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
सीमांत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी की जोहार घाटी, धारचूला की दारमा और व्यास घाटियों में पंचाचूली, छिपलाकेदार, हंसलिंग, ओम पर्वत, सीपू, नाभीढांग और दातू जैसे ऊंचे क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद इन पहाड़ों की चोटियां सफेद चमक के साथ नजर आ रही हैं।
सीमा के पास स्थित धारचूला की दारमा घाटी के सीपू गांव, जो करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर है, वहां चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है। नाभीढांग और दांतू में भी बर्फबारी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात से शुरू हुआ बर्फबारी और हल्की बारिश का सिलसिला मंगलवार देर रात तक जारी रहा।
बर्फबारी की वजह से मुनस्यारी पहुंचे पर्यटक काफी खुश नजर आए, लेकिन बारिश ने जनजीवन को कुछ हद तक प्रभावित किया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सामान्य गतिविधियों पर असर पड़ा।
बर्फबारी के साथ ठंड भी बढ़ गई है, जिससे लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं और पहाड़ी इलाकों में सर्दी की शुरुआत हो गई है।