भीमताल। कूड़ा लेकर जा रहे भीमताल नगर पालिका के वाहन में बोहराकून के पास अचानक आग लग गई। जिससे भीमताल-हल्द्वानी रोड पर दोनों तरफ एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में वाहन चालक भी झुलस गया। झुलसे वाहन चालक को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे नगर पालिका भीमताल का कूड़ा वाहन कूड़ा लेकर हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। बोहराकून के पास पहुंचते ही ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई। जब तक चालक विजय पाल कुछ समझ पाता आग ने भीषण रूप ले लिया। कुछ ही देर में आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। चालक ने आग लगने की सूचना भीमताल पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। कुछ देर में भीमताल से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा।
भीमताल पुलिस और अग्निशमन दल ने आग बुझाना शुरू किया। गाड़ी में पानी कम पड़ जाने के कारण हल्द्वानी से एक और अग्निशमन वाहन मंगाया गया। आग बुझाने के दौरान ट्रक चालक विजय पाल भी चपेट में आ गया। उसके हाथ और पांव बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया मौके पर पहुंचे और अपने निजी वाहन से झुलसे चालक को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।