आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून

प्रकृति का प्रचंड प्रहार…टूटे घर और बहे खेत, लोग लापता, सीएम ने संभाला मोर्चा

खबर शेयर करें -

  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इससे एक दिन पहले वे उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में भी राहत कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और आपदा प्रबंधन टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... युवती पर अश्लील टिप्पणी, विरोध पर धमकी, ये है मामला

6 अगस्त को हुई भारी बारिश ने थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के कई गांवों को बुरी तरह प्रभावित किया। रिपोर्ट के मुताबिक, दो महिलाओं की मौत हो गई है और नेपाली मूल के पांच मजदूर लापता हैं। लापता मजदूरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

सबसे अधिक नुकसान पाबौ ब्लॉक के क्यार्द, कलुण, सेंजी और बुरांसी गांवों में हुआ है, जबकि थलीसैंण ब्लॉक के बांकुड़ा गांव में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। यहां कई घरों में मलबा भर गया है और सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अजब प्रेम की गजब कहानी... बच्चों समेत प्रेमियों संग भागी महिलाएं! जानें पूरा मामला

जिला पंचायत सदस्य भरत रावत ने जानकारी दी कि क्षेत्र में लगभग 12 घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिससे नेशनल हाईवे सहित कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है। तेज बहाव के साथ आया मलबा न सिर्फ खेतों को बहा ले गया, बल्कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मौसम साफ होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस दिन होगा जिला पंचायत का चुनाव, देखें पूरा कार्यक्रम

प्रशासन ने बताया कि आपदा से प्रभावित लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है, जहां उनके लिए भोजन, पेयजल और दवाओं की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीमें लगातार गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर प्रभावित परिवार को तुरंत सहायता राशि, स्वास्थ्य सुविधा और आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार उपेक्षित न रह जाए।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में