उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों के पिता पर 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी साहिद अहमद रामनगर में मजदूरी करता था और वहीं एक 15 वर्षीय किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर 17 जून को अपने साथ भगा ले गया। लड़की के परिजनों ने उसे काफी खोजा, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो रामनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई।
जांच के दौरान पुलिस ने साहिद अहमद के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद आरोपी घबरा गया और 7 जुलाई को किशोरी को वापस रामनगर लाकर उसके घर के पास छोड़ गया। तभी पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति की पूरी जांच करेगी ताकि भविष्य में साक्ष्य के रूप में प्रयोग किया जा सके।