उत्तराखंड में युवती ने ऐसा ढोंग रचा कि पुलिस भी हैरान रह गई। हरिद्वार जिले के मंगलोर में गंगनहर में डूबने का झूठा नाटक करने वाली बीकॉम छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वह अपने परिवार से नाराज होकर घर से भाग गई थी। पुलिस ने उसे गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया और पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
13 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुमराड़ी गांव की बीकॉम छात्रा ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगनहर में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गंगनहर के किनारे से छात्रा का मोबाइल और चुनरी बरामद की थी।
छात्रा ने घर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा था कि उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जाए। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा गूगल नहर पटरी पर खड़ी है, और वह कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया।
कार्यवाहक कोतवाल रफत अली ने बताया कि छात्रा ने गुमराह करने के लिए गंगनहर में डूबने की कहानी बनाई थी, और उसके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।