उत्तराखंड में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले के रूड़की के सिविल लाइंस, भंगेड़ी गांव की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पति की पहले से शादीशुदा होने की जानकारी उसे हाल ही में मिली। महिला ने बताया कि वह पिछले आठ साल से अपने पति और दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही थी।
कुछ दिनों पहले एक रिश्तेदार ने बताया कि उसका पति अक्सर पास के गांव में एक अन्य महिला के घर जाता है। इस पर महिला को पति पर शक हुआ और उसने पति पर नजर रखना शुरू किया। दो दिन पहले उसने पति को उस महिला के घर पकड़ लिया, जहां पता चला कि उसका पति शादीशुदा था और उस महिला से भी दो बच्चे हैं।
महिला का आरोप है कि जब उसने अपने पति का विरोध किया, तो उसने उसके साथ मारपीट की और बच्चों सहित उसे घर से निकाल दिया। पति ने घर पर ताला लगा दिया। महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके घर का ताला खुलवाने में मदद की जाए।
एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि महिला के पति को बुलाकर घर का ताला खोलने के लिए कहा गया है और मारपीट के मामले में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।