उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून मौत हिल दर्पण

दिल दहलाने वाला हादसा… भिड़ंत के बाद ट्रकों में आग, जिंदा जला चालक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में एक वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में स्थित बल्लूपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग मटक माधुरी गांव के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक, तड़के करीब 4 बजे दो ट्रकों के बीच भयंकर टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया, वहीं जांच भी शुरू कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ‌तपिश में बढ़ी ठिठुरन!...कांग्रेस विधायकों ने ओढ़ा कंबल, सरकार पर बोला हमला

एसपी देहात रेनू लोहनी ने मौके का निरीक्षण करने के बाद हादसे के कारणों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “यह हादसा सड़क पर किए गए डायवर्जन की वजह से हुआ प्रतीत हो रहा है। कंपनी द्वारा डायवर्जन की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई थी, जिसके चलते दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  17वा कृषि विज्ञान सम्मेलन... सीएम धामी ने चखा मडुआ की लस्सी और बर्फी का स्वाद

जानकारी के अनुसार, यह हादसा निर्माणाधीन फोर-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से में हुआ, जहां सड़क को वनवे किया गया था। एक ट्रक, जिसमें सीमेंट और ईंटें लदी हुई थीं, देहरादून की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक खाली था और देहरादून से बाहर की ओर जा रहा था। दोनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  एनसीबी की बड़ी कार्रवाई... उत्तराखंड में फार्मा कंपनी में छापेमारी, प्रोडक्शन बंद

एसपी देहात ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “इस हादसे में एक ट्रक चालक की जान चली गई है, जबकि दूसरे ट्रक के चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। इस मामले में जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में