उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में एक वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में स्थित बल्लूपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग मटक माधुरी गांव के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक, तड़के करीब 4 बजे दो ट्रकों के बीच भयंकर टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया, वहीं जांच भी शुरू कर दी गई।
एसपी देहात रेनू लोहनी ने मौके का निरीक्षण करने के बाद हादसे के कारणों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “यह हादसा सड़क पर किए गए डायवर्जन की वजह से हुआ प्रतीत हो रहा है। कंपनी द्वारा डायवर्जन की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई थी, जिसके चलते दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।”
जानकारी के अनुसार, यह हादसा निर्माणाधीन फोर-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से में हुआ, जहां सड़क को वनवे किया गया था। एक ट्रक, जिसमें सीमेंट और ईंटें लदी हुई थीं, देहरादून की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक खाली था और देहरादून से बाहर की ओर जा रहा था। दोनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई।
एसपी देहात ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “इस हादसे में एक ट्रक चालक की जान चली गई है, जबकि दूसरे ट्रक के चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। इस मामले में जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।