उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा देहरादून

‘हर-हर महादेव’… केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

खबर शेयर करें -

केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह वृष लग्न में विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और “हर-हर महादेव” के जयकारों से पूरी केदारघाटी गूंज उठी। मंदिर परिसर को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने से पूर्व केदारनाथ धाम पहुंचे और कपाटोद्घाटन के तुरंत बाद बाबा के दर्शन किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा अर्पित की गई। कपाट खुलते ही हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसा.... लापता युवक का शव SDRF ने बैराज से निकाला

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुरू हो चुकी है। आगामी दो दिन में भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाएंगे, जिसके बाद यात्रा पूरे जोर-शोर से आरंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... सीएम धामी से मिला नेपाल का प्रतिनिधिमंडल, व्यापार और विकास पर विचार

सीएम धामी ने कहा, “श्री केदारनाथ धाम अपने संपूर्ण वैभव के साथ सज-संवरकर तैयार है। मेरे लिए यह अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मैं कपाटोद्घाटन के दौरान स्वयं यहां उपस्थित हूं।”

केदारनाथ धाम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन हेतु टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। धाम में 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा...महिला श्रद्धालु की मौत

केदारनाथ धाम की पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा को अनुभव करने के लिए देशभर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कपाटोद्घाटन के साथ ही चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में