क्राइम राष्ट्रीय

कुत्ते को रंग से रंगा……..बाघ की दहशत से घरों में कैद हुए लोग, इस तरह सामने आया सच

खबर शेयर करें -

पुडुचेरी के लॉस्पेट इलाके में लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब उन्होंने वहां पर खुलेआम बाघ को घूमते हुए देखा। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले बाइक पर सवार 2 लोगों की इस पर नजर पड़ी। इन्होंने दूसरों का यह चेतावनी देनी शुरू कर दी कि इलाके में बाघ घूम रहा है। यह खबर मानो जंगल में आग की तरह फैल गई।

इस ‘बाघ’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। लोग इसके बारे में बात करने लगे और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई। कहा जा रहा है कि कई लोग तो अपने घरों से बाहर भी नहीं निकले। यह सब देखकर पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए। बाघ का पता लगाने के लिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। जांच में पता चला कि यह तो यह आवारा कुत्ता है जिसे नारंगी और काली धारियों से रंग दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण हादसा....ट्रक ने कारों में मारी टक्कर, यूकेडी नेता समेत दो की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्ते को रंगकर बाघ जैसा दिखाने का काम 2 लोगों ने मिलकर किया था। अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। कहा जा रहा है कि लोगों के बीच दहशत फैलाने के मकसद से ऐसा किया गया। दरअसल, पुडुचेरी के जिस इलाके की यह घटना है वहां पर बाघ देखने को नहीं मिलते हैं। ऐसे में अचानक अपने बीच बाघ जैसा कोई जानवर देखकर लोग हैरान रह गए। खासतौर से रात के अंधेरे में जिन लोगों ने इस रंगे हुए कुत्ते को देखा, उन्हें सच्चाई पता ही नहीं चली। लोगों को ऐसा लगा जैसे यह कोई जंगली जानवर हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड.... कोतवाल और भाजपा नेता में विवाद, हंगामा

‘ऐसा करना कानून के मुताबिक अपराध’
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थोड़ी-बहुत पूछताछ और जांच करने के बाद सच सामने आ गया। इसके बाद हमने उस कुत्ते की तलाश शुरू कर दी। हमें ऐसा बताया गया कि वह पुडुचेरी-तमिलनाडु सीमा के पास रहता है। एक ऑफिसर ने कहा, ‘इस मामले में हमें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, यह जरूर था कि लोग इससे दहशत में आ गए थे।’ पुडुचेरी के वकील कार्तिकेयन ने कहा कि ऐसा करना कानून के मुताबिक अपराध है। आवारा कुत्ते को रंगना भी पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत आता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को गिरफ्तार करके उन्हें सजा दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन में शिक्षा विभाग.....इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, आदेश जारी
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी