मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 जनवरी को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे, इसे लेकर पुलिस- प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं! आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने यातायात नियम में बदलाव किया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और पुलिस टीम को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री धामी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पिथौरागढ़ नगर की यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी:-
👉 धारचूला रोड से आने वाले वाहन पण्डा बाईपास से ए0पी0एस0- जाखनी-कुमौड़ तिराहा-टनकपुर तिराहा- से रोडवेज में सवारियों को ड्राप करके, केमू- गुप्ता तिराहा-एपटैक तिराहा होते हुए डिग्री कालेज /जी0आई0सी0 में पार्क किये जायेंगे ।
👉 चण्डाक की ओर से आने वाले वाहन, सवारियों को सिल्थाम में ड्राप करके, डिग्री कालेज /जी0आई0सी0 में पार्क किये जायेंगे ।
👉 झूलाघाट मार्ग से आने वाले वाहन सवारियों को रोडवेज पर ड्राप कर, ड्राप करके, केमू- गुप्ता तिराहा-एपटैक तिराहा होते हुए डिग्री कालेज /जी0आई0सी0 में पार्क किये जायेंगे ।
👉 घाट पनार से आने वाले वाहन सवारियों को रोडवेज पर ड्रॉप कर, ड्राप करके, केमू- गुप्ता तिराहा-एपटैक तिराहा होते हुए डिग्री कालेज /जी0आई0सी0 में पार्क किये जायेंगे ।
👉 वड्डा तिराहा से रोडवेज तिराहा जीरो जोन रहेगा, इसमें दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहेगी ।
👉 स्टेडियम से टकाना- गुप्ता तिराहा-एफटैक तिराहा तथा गुप्ता तिराहा से केमू स्टेशन- रोडवेज स्टेशन- सिल्थाम रोड पर (चौपहिया, दोपहिया) कोई भी वाहन पार्क नही किया जायेगा ।
👉 प्रातः 08 बजे से वी0आई0पी0 प्रस्थान तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, इस दौरान धारचुला से आने वाले भारी वाहनों को जाजरदेवल व घाट की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धमौड़ पर पार्क किया जायेगा।