आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

मलबे की जंजीरों में कैद धराली…जिंदगी और मौत के बीच जारी है अनहोनी की खोज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन मलबे में दबे लोगों की तलाश अब भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। सेना, एसडीआरएफ और प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स की मदद से लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक बहुत कम सफलता हाथ लगी है।

आपदा क्षेत्र में भारी दलदल, विशाल बोल्डर और लाखों टन मलबे के कारण राहत एवं बचाव कार्य के बाद अब सर्च ऑपरेशन अधिक जटिल हो गया है। करीब 30 से 40 फीट गहराई में दबे शवों की संभावनाओं के बावजूद, उन तक पहुंचना भौगोलिक स्थिति और संसाधनों की सीमाओं के चलते बेहद कठिन हो गया है। भारी मशीनें जैसे जेसीबी और पोकलैंड दलदली ज़मीन में नहीं पहुंच पा रहीं, जिस कारण जवानों को हाथ के औज़ारों से मलबा हटाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...धामी कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले

सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रशिक्षित डॉग्स ने अब तक 10 से अधिक संभावित स्थानों की ओर इशारा किया है, लेकिन जब वहां खुदाई की गई, तो कोई शव नहीं मिला। संभावना जताई जा रही है कि शव या तो बहुत गहराई में दबे हैं या मलबे के बहाव के साथ खिसक गए हैं, जिससे उनका सटीक लोकेशन पहचानना कठिन हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश बनी आफत... उत्तराखंड के इन 6 जिलों में 14 अगस्त को स्कूल बंद

उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने सात दिन बाद 42 लोगों के लापता होने की आधिकारिक सूची जारी की है। हालांकि, प्रशासन का मानना है कि यह संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है क्योंकि अभी कई लोग संपर्क में नहीं हैं।

आपदा में खीरगंगा से आया लाखों टन मलबा धराली बाजार को पूरी तरह निगल गया है।
करीब 65 होटल, 30 से ज्यादा रिज़ॉर्ट और कई दुकानों व होमस्टे अब मलबे के नीचे दबे हैं। 25 से 40 फीट तक मलबा पूरे क्षेत्र पर फैला है, जिससे धराली बाजार की पहचान तक मिट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  72 घंटे का रेड अलर्ट... उत्तराखंड में बारिश ने कर दी दुर्गति, देखें ताजा हालात

सेना, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार दिन-रात संभावित जगहों पर खुदाई कर रही हैं, लेकिन भारी मलबा, अस्थिर भूमि और संसाधनों की बाधा सर्च ऑपरेशन को धीमा कर रही है। अब तक का अनुभव बताता है कि आगे की राह और भी लंबी और कठिन हो सकती है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में