रिश्तों की सीमाएं लगातार टूटती दिख रही हैं। पति-पत्नी के बीच विश्वास की डोर कमजोर पड़ती जा रही है, जिसका नतीजा कभी किसी एक के घर छोड़कर भाग जाने के रूप में सामने आता है, तो कभी साथी की हत्या जैसी खौफनाक घटनाओं में। ऐसे मामले हाल के दिनों में लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला अपने ही भतीजे के साथ घर से फरार हो गई। तीन बच्चों की मां राजकुमारी पर आरोप है कि वह घर में रखी नकदी और जेवरात लेकर अपने भतीजे संग भाग गई। पीड़ित पति मनीष ने नौगांव थाने में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी और भतीजे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित मनीष के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब वह उठा तो उसकी 25 वर्षीय पत्नी राजकुमारी घर से गायब थी। पहले तो उसने इधर-उधर तलाश की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में उसने देखा कि घर में रखे लगभग ₹50,000 नकद और करीब ₹2 लाख के सोने-चांदी के जेवर भी गायब हैं।
मनीष ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी राजकुमारी उसके भतीजे के साथ फरार हुई है। उसे पहले से ही शक था कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। जब भतीजा भी घर से गायब मिला, तो उसका शक पक्का हो गया। घटना के समय दोनों सुबह लगभग 5 बजे घर से निकले थे।
मां के चले जाने के बाद तीन छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले मनीष पर आ गई है। बेसहारा बच्चों को लेकर वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और पत्नी व भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
नौगांव थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही दोनों को पकड़ने का दावा कर रही है।