रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु अब सीधे अयोध्या धाम जा सकेंगे। रेलवे अयोध्या के लिए 29 जनवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगा। शनिवार को इस ट्रेन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया।
हरिद्वार से ट्रेन दोपहर में चलेगी, जो अयोध्या में ट्रेन सुबह पहुंचेगी। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। अयोध्या में भक्तों के सैलाब के चलते रेल व बस के जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। रोडवेज ने अपनी बसों को अयोध्या के लिए रवाना किया मगर बसें लखनऊ से आगे नहीं जा सकीं।
इसी तरह रेलवे की आस्था स्पेशल ट्रेनों के संचालन रोक को भी दिया गया। आस्था अयोध्या एक्सप्रेस को हरिद्वार से 25 जनवरी को चलाया जाना था पर भीड़ के चलते इस ट्रेन का संचालन स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बीच भीड़ का सैलाब कम हुआ और मंदिर में दर्शन की अवधि बढ़ी तो रेल व बस संचालन की व्यवस्था को बहाल किया गया।
मंडल में अब आस्था अयोध्या स्पेशल ट्रेन सोमवार को हरिद्वार से चलेगी। रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है। एलएचबी के कुल बाइस कोच की स्पेशल ट्रेन में हरिद्वार व बरेली से सर्वाधिक श्रद्धालु होंगे। रेलवे के अनुसार हरिद्वार से दोपहर 3.35 बजे चलकर ट्रेन मुरादाबाद शाम को 7.45 बजे पहुंचेगी। लखनऊ में रात 1.40 व अयोध्या में सुबह 5.05 बजे पहुंचाएगी। इस ट्रेन के संचालन के साथ ही मंडल में देहरादून व योगनगरी से भी आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है।