हल्द्वानी में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के तहत जिले भर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखानी थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
मुखानी थाना क्षेत्र में मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने अर्जुन गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी, निवासी कुरिया गांव, लामाचौड़ (थाना मुखानी) को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देसी तमंचा (315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने युवक को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह अवैध हथियार लेकर कहां और क्यों जा रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
उप निरीक्षक अविनाश मौर्य
कांस्टेबल कुंदन शाही
कांस्टेबल विनोद कुमार
एसएसपी का सख्त संदेश
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी तरह के अवैध हथियार रखने या आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों को लगातार चलाया जाएगा ताकि जिले में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।