उत्तराखण्ड कुमाऊं देश/दुनिया हल्द्वानी

बनभूलपुरा पर टिकी देश की नज़र.. फैसले से पहले शहर बना किला, परिंदा भी न उड़ सके!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण विवाद को लेकर 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई से पहले हल्द्वानी में सुरक्षा व्यवस्थाएं सख्त कर दी गई हैं। फैसला आने की संभावना को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

लगभग 30 एकड़ जमीन पर रेलवे और नगर निगम दोनों अपना दावा करते हैं। वर्ष 2023 में नैनीताल हाईकोर्ट ने इस भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के आदेश दिए थे, लेकिन स्थानीय विरोध और सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील लंबित होने के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी। अब सुनवाई की नई तिथि तय होने से सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार अपडेट ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...240 मेधावी टॉपरों को शिक्षा का अनमोल तोहफा

बैठक में एसएसपी ने निर्देश दिए कि पूरे प्रभावित क्षेत्र में कड़ी बैरिकेडिंग की जाए। स्थानीय पहचान पत्र न होने पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का कोर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा के मद्देनज़र बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड द्वारा क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संभावित उपद्रवियों की सूची तैयार कर मुचलका पाबंद कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही संदिग्धों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को पुलिस द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  होमगार्डों को मिली बड़ी सौगात... सीएम धामी ने लगा दी घोषणाओं की झड़ी

एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धुंध, पाला और बर्फबारी...उत्तराखंड में अगले 3 दिन कठिन, मौसम विभाग का अलर्ट

बैठक में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ अमित कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में