किराए में कमरा लेना एक छात्रा को महंगा पड़ गया। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में पुलिस ने मंगलवार को 30 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने घर में किराए पर रह रही एक लड़की के बेडरूम और बाथरूम में खुफिया कैमरा लगाकर उसकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया।
पीड़िता, जो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी, पिछले कुछ महीनों से यहां रह रही थी। शहर से बाहर जाने से पहले उसने मकान मालिक के बेटे करण को चाबी दी थी।
मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपने वॉट्सऐप पर संदिग्ध गतिविधि देखी। डीसीपी अपूर्व गुप्ता के अनुसार, उसने पाया कि उसका वॉट्सऐप अकाउंट किसी अज्ञात लैपटॉप पर लॉग इन है। इसके बाद उसने तुरंत उस डिवाइस से लॉगआउट किया और घर की तलाशी ली, जिसमें उसे बाथरूम के बल्ब होल्डर में खुफिया कैमरा मिला।
पीड़िता ने सोमवार को पीसीआर को कॉल किया। पुलिस टीम ने जब घर की तलाशी ली तो एक और कैमरा बेडरूम के बल्ब होल्डर में मिला। पूछताछ के दौरान करण ने कबूल किया कि उसने तीन महीने पहले यह सब किया था।
उसने बताया कि उसने तीन जासूसी कैमरे खरीदे और एक को बाथरूम तथा दूसरे को बेडरूम में स्थापित किया। इन कैमरों का वीडियो मेमोरी कार्ड में स्टोर होता था, जिसे वह मरम्मत के नाम पर चाबी मांगकर अपने लैपटॉप में ट्रांसफर करता था।
पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। करण एक ग्रैजुएट है और पिछले सात वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पुलिस के मुताबिक, उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।