क्राइम जजमेंट देश/दुनिया राष्ट्रीय हिल दर्पण

लड़का अच्छे घर का है………लड़की छेड़ने वाले को हाईकोर्ट से इस शर्त पर मिली जमानत

खबर शेयर करें -

एक नाबालिग लड़की को अश्लील कॉल और WhatsApp के जरिए लगातार तंग वाले आरोपी को कोर्ट ने अस्थाई जमानत दे दी। कोर्ट ने इसके बदले आरोपी को समुदायिक सेवा करने के लिए कहा है। साथ ही जिक्र किया है कि आरोपी ‘अच्छे घर से है।’ अदालत का कहना है कि इस मामले में लगे आरोप बहुत ही बुरे हैं, लेकिन आरोपी को अपना आचरण सुधारने का एक मौका मिलना चाहिए।

अस्पताल में काम करने की सजा
इस मामले की सुनवाई जस्टिस आनंद पाठक कर रहे थे। 16 मई को उनकी तरफ से आदेश जारी किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने आरोपी छात्र को भोपाल जिला अस्पताल में हर शनिवार और रविवार सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक डॉक्टरों और कम्पाउंडरों की सिर्फ मदद करने के लिए कहा है। हालांकि, इसकी कुछ शर्तें भी रखीं गई हैं। इसमें मरीज को दवाएं, इंजेक्शन आदि नहीं देने, प्राइवेट वार्ड में नहीं जाने देने जैसी बातें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता......आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ये है मामला

क्या बोला आरोपी
जमानत याचिका में आरोपी का कहना है कि लंबे समय तक बंद रखे जाने का असर उसकी शिक्षा पर पड़ेगा। आरोपी के वकील ने कोर्ट में कहा, ‘वह भविष्य में ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होकर बेहतर नागरिक बनने के लिए अपने तरीके सुधारेगा। साथ ही वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जिससे शिकायतकर्ता को किसी भी तरह की शर्मिंदगी महसूस हो।’

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के माता-पिता ने भी कोर्ट में बेटे की हरकतों पर शर्मिंदा होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने वादा किया है कि उनका बेटा भविष्य में ऐसी कोई भी हरकत नहीं करेगा। आरोपी के वकील ने कोर्ट को जमानत देने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा, ‘वह रच्नात्मक कामों और समुदायिक सेवाओं में शामिल हो सकता है, जिससे उसका कथित अहंकार कम हो जाए और बाद में उसके आचरण को देखकर जमानत की पुष्टि की जाए।’

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई, डीएम के ये भी निर्देश

क्या बोला कोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने कहा, ‘…ऐसा लगता है कि आवेदक छात्र है और ऐसे में उसे आचरण सुधारने का मौका दिया जाता है। ताकि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों और खासतौर से IPC की धारा 354(डी) और POCSO एक्ट की धारा 11 और 12 में शामिल न होकर अच्छा नागरिक बन सके।’ इधर, अभियोजन पक्ष ने आरोपी की जमानत का विरोध किया था और कहा कि उसने पीड़िता को लगातार तंग किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....पहले चरण में 7 पार्कों का होगा जीर्णोद्धार, आवासीय प्रोजेक्ट पर भी काम

अखबार के अनुसार, कोर्ट ने कहा, ‘पूरी केस डायरी पढ़ने और प्रतिवादियो/स्टेट की तरफ से दाखिल जानकारी के बाद ऐसा लगता है कि आरोप बहुत बुरे हैं और ऐसी उम्मीद बीबीए के छात्र से नहीं की जा सकती, जो मैनेजेरियल कैडर में भविष्य बनाना चाहता है और जाहिर तौर पर अच्छे परिवार से आता है।’

4 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसपर लड़की को WhatsApp के जरिए तंग करने, पीछा करने और अश्लील कॉल करने के आरोप थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी